हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किसानों को बताया जीरो बजट खेती के लाभ, कम लागत में ज्यादा मुनाफा के दिए टिप्स

कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकंडा ने यूनिवर्सिटी की एलएस नेगी ऑडिटोरियम में कार्यशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि साल 2018 में जीरो बजट खेती से सिर्फ 500 किसान जुड़े थे, लेकिन साल 2022 तक हमारा लक्ष्य 350000 लोगों को जोड़ना है.

कार्यशाला में कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा

By

Published : May 26, 2019, 6:24 AM IST

सोलन: जिला सोलन के डॉ. वाईएस परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में शून्य बजट कृषि को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

शून्य बजट कृषि को लेकर आयोजित कार्यशाला

किसानों को सम्बोधित करते हुए रामलाल मारकंडा ने कहा कि जीरो बजट खेती में लागत कम लगती है और मुनाफा ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि जीरो बजट प्राकृतिक खेती तकनीक के जरिए जो किसान खेती करते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार के केमिकल और कीटनाशकों तत्वों को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. इस तकनीक में किसान केवल अपने द्वारा बनाई गई चीजों का इस्तेमाल केमिकल की जगह करते हैं. जिसके चलते इस प्रकार की खेती करने के दौरान कम लागत लगती है.

शून्य बजट कृषि को लेकर आयोजित कार्यशाला

रामलाल मारकंडा ने बताया कि जीरो बजट प्राकृतिक खेती के तहत केवल खुद से बनाई गई खाद का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा होने से किसानों को किसी भी फसल को उगाने में कम खर्चा आता है और कम लागत लगने के कारण उस फसल पर किसानों को अधिक मुनाफा होता है. कार्यशाला के दौरान लगभग 100 से अधिक किसानों, वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों ने भाग लिया.

पढ़ें-पुलिस बस और बाइक की टक्कर का वीडियो आया सामने, ऐसे बची बाइक सवार की जान

पढ़ें-फोरलेन का काम करा रही कंपनी के GM पर कातिलाना हमला, कंडाघाट पुलिस ने दबोचे हमलावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details