हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपायुक्त कार्यालय सोलन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई, इन मुद्दों पर की गई चर्चा - सोलन हिंदी न्यूज

जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष धर्पपाल चौहान ने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता लाएं.

सोलन जिला परिषद की बैठक
सोलन जिला परिषद की बैठक

By

Published : Sep 29, 2020, 7:49 AM IST

सोलन:जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने की. बैठक में जिला परिषद सोलन की 19 फरवरी 2020 से 29 सितंबर 2020 तक की लगभग 05.20 करोड़ रुपये की आय-व्यय को भी स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में 48 मुद्दों पर चर्चा की गई.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने कहा कि विकास के कामों को करने से पहले विभागों के अधिकारी व कर्मचारी संबंधित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य से समन्वय स्थापित कर काम करवाएं, जिससे लंबित पड़े विकास के कामों को जल्द पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. इससे बैठक में अनेक समस्याओं को उठाने का पर्याप्त समय मिलता है.

सोलन जिला परिषद की बैठक

धर्मपाल चौहान ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह प्रयास रहता है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से जनता की समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों की लोकतंत्र में अहम भूमिका है. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जन समस्याएं सुलझाने में सभी स्तरों पर जन प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें, जिससे समस्याओं का अविलंब समाधान हो और विकास योजनाएं समय पर पूरी हों.

बैठक में लोक निर्माण, राजस्व, राज्य विद्युत बोर्ड, उद्योग, आबकारी, ग्रामीण विकास, पुलिस, प्रदूषण इत्यादि विभागों से संबंधित 48 मुद्दों पर चर्चा की गई. अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के समन्वय के साथ जनसमस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई आमजन का अधिकार है और सभी अधिकारियों को इस दिशा में गम्भीर प्रयास करने चाहिए.

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता लाएं. बैठक में जिला परिषद सोलन के उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, पंचायत समिति कण्डाघाट की उपाध्यक्ष रीता ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, सविता ठाकुर, मीना वर्मा, सुमन लता, रमा ठाकुर, निर्मला देवी, सुखदेव कौर, सत्या देवी, सुनीता गर्ग, यशवंत सिंह, रामकृष्ण शर्मा तथा विभिन्न पंचायत समिति के अध्यक्षों सहित जिला के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

पढ़ें:लकड़ी के दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details