सोलन:जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने की. बैठक में जिला परिषद सोलन की 19 फरवरी 2020 से 29 सितंबर 2020 तक की लगभग 05.20 करोड़ रुपये की आय-व्यय को भी स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में 48 मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने कहा कि विकास के कामों को करने से पहले विभागों के अधिकारी व कर्मचारी संबंधित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य से समन्वय स्थापित कर काम करवाएं, जिससे लंबित पड़े विकास के कामों को जल्द पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. इससे बैठक में अनेक समस्याओं को उठाने का पर्याप्त समय मिलता है.
धर्मपाल चौहान ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह प्रयास रहता है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से जनता की समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों की लोकतंत्र में अहम भूमिका है. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जन समस्याएं सुलझाने में सभी स्तरों पर जन प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें, जिससे समस्याओं का अविलंब समाधान हो और विकास योजनाएं समय पर पूरी हों.