कसौली/सोलन: कालका शिमला नेशलन हाईवे पांच (Kalka Shimla National Highway) पर ओल्ड परवाणू बैरियर से टीटीआर चौक (TTR Chowk of Parwanoo) चल रहे मेटलिंग के कार्य का लोक निर्माण विभाग दक्षिणी क्षेत्र के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने मौके से सैंपल भी भरे हैं. इसे गुणवत्ता का पता लगाने के लिए लैब में भेजा जाएगा. इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जिन्होंने विभागीय अधिकारियों को हर एक प्रकार की जानकारी मंंडल स्टाफ से ली है. बता दें कि परवाणू के टीटीआर चौक से ओल्ड बैरियर तक सड़क पर कई वर्षों से मेटलिंग कार्य न होने से सड़क में गहरे गड्ढे पड़ गए थे.
वहीं सड़क की हालत काफी समय से बदहाली के आंसू रो रही थी. पिछले कुछ महीनों से सड़क के किनारे सिवरेज लाइन व फाइबर की लाइन बिछाने के लिए हो रही खुदाई से सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई थी. इस कारण छोटे-बड़े वाहनों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. परवाणू लोक निर्माण के एसडीओ एचआर ठाकुर ने बताया कि सड़क पर मेटलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसका 1.5 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.