हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 सालों से ट्रक चला रही है पूनम, 9 तरह के ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाली एकमात्र हिमाचली युवती - सोलन

किन्नौर जिले की रहने वाली पूनम नेगी हिमाचल की इकलौती ऐसी लड़की है, जिसके पास 9 तरह के भारी और हल्के वाहन चलाने का लाइसेंस है. वीरवार को पूनम नेगी शिमला से गाड़ी लेकर चंडीगढ़ जा रही थी और कुछ समय के लिए सोलन में भी रुकी.

पूनम नेगी

By

Published : May 3, 2019, 6:06 AM IST

सोलनः हिमाचल में ऐसी-ऐसी सड़के है जिस पर गाड़ी चलाते समय बड़े-बड़े चालकों के हौसले पस्त हो जाते हैं, लेकिन ऐसी ही सड़कों पर किन्नौर की एक बेटी बेखौफ ट्रक दौड़ाती नजर आती है. जी हां, किन्नौर जिले की रहने वाली पूनम नेगी हिमाचल की इकलौती ऐसी लड़की है, जिसके पास 9 तरह के भारी और हल्के वाहन चलाने का लाइसेंस है. वीरवार को पूनम नेगी शिमला से गाड़ी लेकर चंडीगढ़ जा रही थी और कुछ समय के लिए सोलन में भी रुकी.

जानकारी देती पूनम नेगी

स्नातक की पढ़ाई कर चुकी 25 वर्षीय पूनम नेगी ने व्यवसायिक वाहन चालक के रूप में रोजगार का चुनाव किया. पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी पूनम का कहना है कि ये क्षेत्र चुनौतियों से भरा है, लेकिन उन्हें ये चुनौतियां स्वीकार है. खुद को प्रदेश की पहली ऐसी महिला होने पर पूनम गर्व करती हैं, जिसके पास 9 तरह के भारी व हल्के वाहनों को चलाने का लाइसेंस है.

उन्होंने कहा कि वह हर प्रकार के वाहन जिसमें भारी से भारी ट्रक से लेकर अन्य गाड़िया चला लेती हैं. उन्होंने कहा कि वह अन्य युवतियों के लिए मिसाल कायम करना चाहती हैं कि वह भी उनकी तरह हर उस क्षेत्र में अपने रोजगार के अवसर तलाश करें. पूनम आने वाले दिनों में वाहन प्रशिक्षण संस्थान जिला सोलन में ही खोलना चाहती हैं, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं प्रेरित होकर ऐसे व्यवसाय को अपना रोजगार बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details