हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा 27 मार्च को, जानें कितने युवा आजमाएंगे भाग्य - सोलन की ताजा खबरें

प्रदेश समेत जिले में 27 मार्च को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की (Police Recruitment Written Exam on 27th March)जाएगी. परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए, जिसमें जहां परीक्षा हॉल में वीडियो ग्राफी की जाएगी. वहीं ,परीक्षा केंद्र में जेमर भी लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा निष्पक्ष आयोजित हो सके.

Police Recruitment Written Exam on 27th March
पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा 27 मार्च को

By

Published : Mar 18, 2022, 7:01 PM IST

सोलन:प्रदेश समेत जिले में 27 मार्च को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की (Police Recruitment Written Exam on 27th March)जाएगी. परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए, जिसमें जहां परीक्षा हॉल में वीडियो ग्राफी की जाएगी. वहीं ,परीक्षा केंद्र में जेमर भी लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा निष्पक्ष आयोजित हो सके.पूरे प्रदेश भर से करीब 40 हजार युवा लिखित परीक्षा देंगे. जिसमें सोलन से 4 हजार 206 शामिल होंगे.


जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए. जिला मुख्यालय के एलआर कॉलेज में परीक्षा केंद्र तैयार किया गया. जहां पर अभ्यर्थियों की सुरक्षा समेत नकल पर अंकुश लगाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए, जिसके तहत मोबाइल जेमर समेत वीडियो ग्राफी भी होगी.

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर कॉलेज अध्यापक और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की भी तैनाती की गई. परीक्षा रविवार के दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र दो घंटे पहले यानि नौ बजे पहुंचना होगा. इस दौरान परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान समेत अन्य एसओपी के तहत व्यवस्था की जाएगी. जिला पुलिस प्रशासन ने परीक्षा के लिए करीब सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

इतने अभ्यर्थियों ने किया मैदान पास:जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान सोलन में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता में 12793 पुरुष व महिला अभ्यथिर्यों ने आवेदन किया था. इसमें 8458 पुरुष, 3889 महिलाएं व 434 पुरुष चालक शामिल थे, जबकि भर्ती देने के लिए सिर्फ 9943 ही मैदान पहुंचे. इसमें कुल 4206 ही मैदान की बाधा कर पाए, जिसमें दो हजार 939 महिलाएं में से 863, छह हजार 733 पुरुष में से 3267 और 271 चालक में से 76 ही शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर सकें.

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. नकल पर अंकुश लगाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए. शिक्षक समेत पुलिस कर्मी भी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे. बहुत कम अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होकर लिखित तक पहुंच पाए. परीक्षा कोविड एसओपी के तहत होगी. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें :शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल..गंज बाजार में होली गीतों पर हुआ नृत्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details