सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिला सोलन में भी कोरोना रोजाना अपना कहर ढा रहा है. बीते दो दिनों में लगातार 49 मामले आने के बाद अब प्रशासन सख्त हो चुका है.
सोलन में पुलिस के दो जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन पुलिस लाइन सोलन को सील किया गया है. इसी तरह ईएसआई अस्पताल परवाणु में डॉक्टर समेत कोरोना के तीन मामले आने के बाद अस्पताल को भी सील किया गया है. यही नहीं, प्रशासन ने एहतियातन डीसी ऑफिस सोलन में लाइसेंस ब्रांच को भी बंद किया है.
पुलिस जवानों के पॉजिटिव आने के बाद असमंजस में प्रशासन, दोनों जवानों की नहीं कोई ट्रेवल हिस्ट्री
जिला सोलन में शुक्रवार को कोराना के 16 मामले आने के बाद प्रशासन ने पुलिस लाइन सोलन को सील कर दिया है. पुलिस लाइन के तीनों प्रमुख रास्तों सहित अन्य सभी रास्तों को बंद कर दिया है. पुलिस लाइन में अंदर व बाहर जाने की किसी को अनुमति नहीं है. दोनों पुलिस जवानों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे स्पष्ट है कि वे किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं.
ईएसआई परवाणु अस्पताल भी किया गया सील
इसी तरह परवाणु में ईएसआई अस्पताल में कोराना की सैंपलिंग करने वाले डॉक्टर व दो महिला मरीजों के पॉजीटिव आने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है. कालका निवासी एक महिला अपने उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल आई थी. इसी तरह आंख का ऑप्रेशन करवाने के लिए आई 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव आई है. इनका रैंडम सैंपल लिया गया था.