सोलन: प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री द्वारा पौधारोपण का अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत नालागढ़ उपमंडल में पीडब्ल्यूडी विभाग, वन विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से नालागढ़ में पौधारोपण किया गया.
नालागढ़ में चलाया गया पौधारोपण अभियान, वन विभाग ने लोगों से की ये अपील
लोक निर्माण विभाग ने पौधा रोपन अभियान के तहत पौधे लगाये, कहा मानव जाति के कल्याण के लिए अपनी निस्वार्थ भूमिका अदा करते हैं पौधे
इस मौके पर DFO ने बताया की नालागढ़ उपमंडल में दो हजार पेड़ लगाए जाएंगे. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने कहा कि पेड़ों का पर्यावरण संतुलन में सबसे प्रमुख स्थान है. उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं.
DFO ने कहा कि लोगों को मात्र पौधारोपण तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि पौधों के संरक्षण में भी उतनी ही गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौधों का संरक्षण होगा तभी पेड़ बनेंगे और मानव जाति के कल्याण के लिए अपनी निस्वार्थ भूमिका अदा करते रहेंगे.