सोलन:सोलन के बिगड़ते माहौल को लेकर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने इस पर खेद जताया है. उन्होंने कहा कि सोलन में कुछ व्यापारियों और कांग्रेस के नेताओं की ओर से शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
बैंक के चेयरमैन ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर ही कांग्रेस की बी टीम शहर का माहौल खराब कर रही है. उन्होंने कहा कि अब वे लोग जिला प्रशासन और सरकार दोनों को बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सोलन में जिला प्रशासन की ओऱ से उचित कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन कुछ नेताओं ने कांग्रेस की कठपुतली बनकर अपनी राजनीति चमकाने चाही.
पवन गुप्ता ने कहा कि अब सोलन की जनता को उनकी वास्तविकता का पता लग चुका है और अब जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. पवन गुप्ता ने कहा कि सोलन के स्वयंभू नेता ने पहले भी कांग्रेस का साथ दिया था और अब वह साबित करना चाहते हैं कि वह कांग्रेस के साथ नहीं है.
पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उनकी बातों से साबित हो चुका है कि आज भी वह न केवल कांग्रेस के साथ है बल्कि उनके साथ मिलकर वह प्रदेश सरकार और प्रशासन दोनों की छवि को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता खुलेआम उनका सहयोग करते देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय काम कर रहा है.
पवन गुप्ता ने कहा कि स्वंयभू नेता खुद जिला प्रशासन को कहकर रेहड़ी फड़ी चालकों पर कार्रवाई करवा रहे थे और नेता बनने के लिए कार्रवाई करने पर उसका विरोध भी खुद कर रहे थे. इस बात का खुलासा जिला प्रशासन भी कर चुका है. अब स्वयंभू नेता की पोल खुल चुकी है और कोई भी व्यापारी उनके झांसे में आने वाला नहीं है.