सोलन:हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के ऐलान के बाद शनिवार को सोलन की डीसी सोलन कृतिका कुलहरी (DC Solan Kritika Kulhari) ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले में धारा 144 लगा दी गई है और सभी को इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 13 हजार 408 मतदाता (Voters in solan) हैं.
इनमें से अर्की विधानसभा में 95,609 मतदाता, नालागढ़ विधानसभा में 91,746 मतदाता, दून विधानसभा में 71,143 मतदाता, सोलन विधानसभा में 86,171 मतदाता और कसौली विधानसभा क्षेत्र में 68,739 मतदाता हैं. जिला में इस बार 2,13,283 पुरुष और 2,00,125 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 579 मतदान केंद्र (Polling booths in solan) हैं, जिसमें शहरी में 67, ग्रामीण में 512 , 84 संवेदनशील और 30 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. (Himachal election date).
उन्होंने कहा कि जिले में अर्की विधानसभा क्षेत्र में 133 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें 3 शहरी, 130 ग्रामीण, 34 संवदेनशील और 3 अतिसंवेदनशील होंगे. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 115 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें शहरी में 9, ग्रामीण में 106, 15 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं, दून विधानसभा में 98 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से शहरी में 8, ग्रामीण में 90, 20 संवेदनशील और 12 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. सोलन विधानसभा क्षेत्र में 128 मतदान केंद्र हैं, जिसमें शहरी में 33, ग्रामीण में 95, 7 संवेदनशील और 2 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. इसके अलावा कसौली विधानसभा क्षेत्र में 105 मतदान केंद्र हैं, जिसमे शहरी में 14, ग्रामीण में 91 और 8 संवेदनशील हैं.
वहीं, जिले में चुनाव के दौरान हतियार रखने में भी पाबंदी लगाई गई हैं. डीसी ने कहा कि जिन लोगों के पास भी हतियार हैं, उन्हें इसे जमा नहीं करवाना पड़ेगा. इस बार क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों को ही आर्म्स जमा करवाने होंगे. ऐसे लोगों का रिकॉर्ड निकालने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. वहीं, पुलिस, आर्मी और खिलाड़ी अपने पास आर्म्स रख सकते हैं. डीसी ने कहा कि चुनाव के लिए जिला पुलिस भी पूरी तरह तैयार है. एएसपी सोलन अजय राणा ने बताया कि सोलन पुलिस के अधीन तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसके लिए करीब 1200 पुलिस के जवान तैनात होंगे. जिसमें 125 हेड कांस्टेबल, 695 कांस्टेबल और 330 होम गार्ड के जवान शामिल हैं.
ये भी पढे़ं:हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, नतीजों के दिन दूरबीन से ढूढने पड़ेंगे कांग्रेसी- अमित शाह