हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी भीषण अग्निकांड में झुलसे 4 कामगारों में से एक की मौत, फॉरेसिंग विभाग की टीम भी करेगी जांच - फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम

हिमाचल प्रदेश के औद्दोगिक क्षेत्र बद्दी में हुए अग्निकांड में 4 कामरगार झुलस गए थे जिनमें एक की मौत हो गई है. पुलिस ने झुलसे कामगार की मौत के बाद इस केस में कंपनी के खिलाफ एक और धारा 304 जोड़ दी है.

baddi
फोटो

By

Published : Jun 17, 2021, 10:38 PM IST

बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 3 दिन पहले हुए उद्योग में भीषण अग्निकांड में झुलसे 4 कामगारों में से 1 कामगार की मौत हो गई है.

कंपनी के खिलाफ एक और धारा जोड़ी गई

बद्दी के तहत हरसोरिया हेल्थकेयर उद्योग में बीते दिनों हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे चार कामगारों में से एक की मौत हो गई है, मृतक अजय कुमार निवासी पालमपुर पीजीआई में उपचाराधीन था. पिछले तीन दिन से वह अस्पताल में जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहा था. लेकिन गुरुवार को वह जिदंगी की जंग हार गया. बताया जा रहा है कि अजय कोरोना संक्रमित भी था. पुलिस ने झुलसे कामगार की मौत के बाद इस केस में कंपनी के खिलाफ एक और धारा 304 जोड़ दी है.

फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी करेगी जांच

बता दें शुक्रवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल का रूख करेगी और आग लगने के कारणों की गहनता से पड़ताल करेगी. इसके अलावा पुलिस भी मामले के हर पहलू की पड़ताल कर रही है, मसलन उद्योग परिसर में आगजनी से बचाव के इंतजामों, आपात द्वार, फायर हाइड्रेंट सुरक्षा उपकरण सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने की.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे अनुपम खेर, डीजीपी संजय कुंडू से मिलकर साझा की यादें

ABOUT THE AUTHOR

...view details