नालागढ़ःसोलन जिले के नालागढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय छात्रा का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि नालागढ़ के वार्ड-8 में उक्त छात्रा किराये के कमरे में रह रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक शनिवार करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि एक युवती ने कमरे में फंदा लगा लिया है, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया और बाद में परिजनों को सूचित किया. बताया जा रहा है कि युवती मंडी जिले की करसोग तहसील के एक गांव की रहने वाली थी. जोकि नालागढ़ के वार्ड-8 स्थित नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्रा थी.