कसौली/सोलन:विकास खंड धर्मपुर के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार कसौली मनमोहन ने की. इस अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी सांझा की गई.
वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें
इस दौरान तहसीदार कसौली मनमोहन ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी की वह वोट बनाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा की हाल ही में समाप्त हुए पंचायती राज चुनावों में कई प्रकार की शिकायतें सुनने को मिली हैं, जिसमे सबसे बड़ी शिकायत वोटर लिस्ट से नाम के गायब होने की थी. उन्होंने इस बारे में कहा कि चुनावों से पहले सभी प्रकार की तैयारियां विभिन्न विभागों के सौजन्य से की जाती हैं और एक समयावधि निर्धारित की जाती है. इस समयावधि में लोग अपने वोटर लिस्ट को जांच-परख कर सकते है.