हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को दी गई ये जानकारी - विकास खंड अधिकारी धर्मपुर रवि कुमार बैंस

विकास खंड धर्मपुर के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार कसौली मनमोहन ने की. इस अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी सांझा की गई.

धर्मपुर स्कुल में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
फोटो

By

Published : Jan 26, 2021, 7:54 AM IST

कसौली/सोलन:विकास खंड धर्मपुर के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार कसौली मनमोहन ने की. इस अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी सांझा की गई.

वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें

इस दौरान तहसीदार कसौली मनमोहन ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी की वह वोट बनाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा की हाल ही में समाप्त हुए पंचायती राज चुनावों में कई प्रकार की शिकायतें सुनने को मिली हैं, जिसमे सबसे बड़ी शिकायत वोटर लिस्ट से नाम के गायब होने की थी. उन्होंने इस बारे में कहा कि चुनावों से पहले सभी प्रकार की तैयारियां विभिन्न विभागों के सौजन्य से की जाती हैं और एक समयावधि निर्धारित की जाती है. इस समयावधि में लोग अपने वोटर लिस्ट को जांच-परख कर सकते है.

ई-मत्तदाता पहचान पत्र डाउनलोड की व्यवस्था

इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-मत्तदाता पहचान पत्र की सुविधा आरम्भ की गई है. प्रत्येक मतदाता अब अपने स्मार्ट फोन में पहचान पत्र आसानी से डाउनलोड भी कर सकता है.

इसके बाद शिमला के रिज मैदान में चल रहे पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम को भी लोगों ने टीवी स्क्रीन पर देखा. इस मौके पर विकास खंड अधिकारी धर्मपुर रवि कुमार बैंस, थाना प्रभारी धर्मपुर दया राम ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़े:- पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोरंज में कार्यक्रम आयोजित

ABOUT THE AUTHOR

...view details