नालागढ़/सोलन: नालागढ़ विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय लग रहा है. यहां से भाजपा ने लखविंदर सिंह राणा को चुनावी मैदान में उतारा है. तो कांग्रेस ने हरदीप बावा पर अपना भरोसा जताया है. साथ ही भाजपा से नाराज होकर केएल ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में उतरे हैं. ऐसे में केएल ठाकुर चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं. 12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार नालागढ़ विधानसभा सीट पर अबकी बार 81.40 प्रतिशत मतदान रहा. ऐसे में अब जनता ने किस प्रत्याशी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. (Nalagarh Assembly Seat) (Congress and BJP Candidate in Nalagarh) (Lakhvinder singh rana vs hardeep singh bawa)
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा- लंबे समय से टिकट के लिए कोशिश कर रहे हरदीप बावा को कांग्रेस ने इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है. वे 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर वे बगावत कर निर्दलीय चुनाव में उतरे थे. इसके बाद कांग्रेस में वापस लिए गए और चुनाव से पहले नालागढ़ क्षेत्र में सक्रिय हुए. हरदीप बावा 43 वर्ष के हैं. इनके पास चल संपत्ति 94 लाख 84 हजार 130 रुपए है. वहीं, अचल संपत्ति 3 करोड़ 29 लाख रुपए है. उन्होंने 2000 में पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए सेकंड इयर पास किया है. (who is hardeep singh bawa)
कौन है भाजपा प्रत्याशी लखविंदर सिंह राणा-वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए लखविंदर सिंह राणा को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. 2017 में लखविंदर सिंह राणा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उस समय वे कांग्रेस में थे. इस बार सियासी समीकरण बिल्कुल बदल चुके हैं. लखविंदर सिंह राणा 54 साल के हैं. राणा ने बीए किया है. उनके पास चल संपत्ति 70 लाख 30 हजार 369 है और अचल संपत्ति 9 करोड़ 75 लाख की है. (Nalagarh Vidhansabha Seat) (who is Lakhvinder singh rana)
कौन है निर्दलीय उम्मीदवार केएल ठाकुर- नालगढ़ सीट से केएल ठाकुर साल 2012 में बीजेपी विधायक बने थे. लेकिन साल 2017 का चुनाव हार गए थे. इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. वह पिछले 4-5 सालों से नालगढ़ में काफी सक्रिय रहे हैं. यहां से बीजेपी ने कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए लखविंदर राणा को टिकट दिया है. केएल ठाकुर बतौरा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. केएल ठाकुर 62 साल के हैं. उन्होंने 1984 में उत्तराखंड से बीटेक किया है. उनके पास चल संपत्ति 10 लाख 2 हजार 919 है और अचल संपत्ति 14 करोड़ 6 लाख 55 हजार रुपए है. (who is KL Thakur)