सोलन: नशा तस्करी के खिलाफ सोलन पुलिस ने शहर में मुहिम छेड़ी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गशत के दौरान एक 42 वर्षीय शख्स से करीब 14 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से 15 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कंडाघाट की टीम गशत कर रही थी. इसी दौरान कंडाघाट के समीप एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ.