सोलनः भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत ने कहा कि मुझे घर आने की खुशी है. उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन के लिए काम करने के लिए मैं हमेशा तैयार रहा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा में वापिस आना मेरे लिए फिर से एक बार नई पारी की शुरूआत है और इस बार मैं संगठन के लिए काम करना चाहूंगा.
पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत सोफत ने कहा कि पार्टी को मजबूत करना सबसे पहला उद्देश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों को मजबूत करने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही जनसंघ और राष्ट्रीय जनसंघ से जुड़े रहे हैं और जब भाजपा की स्थापना हुई थी तब भी वह मौजूद थे. उनहोंने कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय नेतृत्व का सम्मान किया है.
सोफत ने कहा कि पार्टी में दोबारा आना मेरा निजी फैसला है, किसी के कहने या किसी पद लेने के लालच में दोबारा पार्टी जवाइन नहीं की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को एक कुशल और नया नेतृत्व मिला है. राजनीति में एक नई अंगड़ाई आई है. जयराम ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा कि वो एक साधारण परिवार से निकले हैं और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए हैं. सोफत ने कहा कि जयराम के कुशल नेतृत्व को देखर और उनके पार्टी संचालन को देखकर वो प्रभावित हुए हैं और उनके साथ पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.
पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत उन्होंने कहा कि जयराम वो कुशलता है जिससे वो प्रदेश को नए मुकाम पर लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में अगर कुशल नेतृत्व हो तो तभी वो आगे बढ़ सकता है. सोफत ने कहा कि अभी उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. अगर पार्टी हाइकमान जिम्मेदारी देती है तो राजनीतिक कार्यकर्ता का फर्ज उसे पूरा करना है. उन्होंने कहा कि जितने भी गिले शिकवे थे चाहे वो अपनी पार्टी के लोगों से हो या अन्य लोगों से उन्हें भूलकर भाजपा को मजबूत करने के लिए आगे आया हूं.