हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें सोलन की जनता की राय - गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी

लगातार तीसरे महीने में गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर में घरेलू सिलेंडर के दाम ₹12 उस सितंबर में ₹15 बढ़े थे. इसी तरह व्यवसायिक सिलेंडर के दाम अक्टूबर में 22.50 रुपये सितंबर में 51 रुपये बढ़े थे. नवंबर में घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.

हिमाचल में फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

By

Published : Nov 3, 2019, 6:38 PM IST

सोलन: महंगाई का दौर इस कदर है कि आम जनता को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, बात अगर बड़े हुए गैस सिलेंडर के दामों की जाए तो घर चलाने में अब आम जनता जेब और ढीली होती जा रही है.

बता दें कि हिमाचल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 77 रुपये बढ़ गए हैं. नवंबर में उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए ₹723 चुकाने पड़ रहे हैं. इसके अलावा होम डिलीवरी के लिए अलग से ₹50 चुकाने होंगे. उधर व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में ₹120 की बढ़ोतरी की गई है.

वीडियो.

लगातार तीसरे महीने में गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर में घरेलू सिलेंडर के दाम ₹12 उस सितंबर में ₹15 बढ़े थे. इसी तरह व्यवसायिक सिलेंडर के दाम अक्टूबर में 22.50 रुपये, सितंबर में 51 रुपये बढ़े थे. नवंबर में घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.

सोलन की जनता की मानें तो आम जनता पिसती दिखाई दे रही है, पहले खाने पीने की वस्तुओं के दाम इतने बढ़ चुके है, ऊपर से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है.

लोगों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि आम जनता पहले ही परेशान हैं ऊपर से सरकार का महंगाई की तरफ ध्यान ना देना आम जनता को सत्ता रहा है, लोगों ने कहा कि मोदी जी और मुख्यमंत्री जी अछे दिन की बात करते है, लेकिन असल मे अछे दिन कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दुश्मन भी कांप उठा था मेजर सोमनाथ की दहाड़ से, देवभूमि हिमाचल को हासिल है देश के पहले परमवीर की धरती का गौरव

ABOUT THE AUTHOR

...view details