सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश अपना तांडव दिखा रही है. प्रदेश में लगातार बादल फटने और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण हादसे भी हो रहे हैं. कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं, डेढ़ माह में सोलन जिला को भारी बारिश के कारण अब तक करीब 16 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. मीडिया को जानकारी देते हुए डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने बताया कि 13 जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन के दौरान विभिन्न विभागों को अबतक जिला में 15 करोड़, 39 लाख, 88 हज़ार 500 रुपये का नुकसान हो चुका है. बारिश के चलते पीडब्ल्यूडी,विद्युत विभाग समेत निजी सम्पतियों को भी नुकसान पहुंचा है.
कृतिका कुल्हारी ने बताया कि प्रदेश में अब सेब सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में सड़कों को सुचारू रूप से चलाने के लिए पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि सेब सीजन में किसी भी तरह की कोई भी बाधा उतपन्न न हो. उन्होंने कहा कि जिला सोलन प्रदेश का प्रवेश द्वार है. ऐसे में मानसून सीजन में विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि बारिश के दौरान इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं.
ऐसे में स्थानीय लोग नदी नालों की तरफ न जाएं. इन दिनों पर्यटक भी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में उनसे भी अपील की जा रही है कि वे लोग नदी नालों की तरफ घूमने न जाएं. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान एहतियात बरतने के साथ साथ लोग कोरोना नियमों का पालन भी करते रहें.
ये भी पढ़ें: पठानकोट भरमौर NH पर भारी तबाही, नाले बहा जेसीबी हेल्पर...दुकानों-मकानों में घुसा मलबा