हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साहब! मिट्टी से भरे जा रहे है सड़कों के गड्ढे, PWD विभाग कर रहा मजाक - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल

जिला सोलन के कसौली में जनमंच का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को खराब सड़कों को लेकर लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

Jan Manch organized in Kasauli

By

Published : Nov 24, 2019, 6:04 PM IST

सोलन: जिला सोलन के कसौली में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने विशेष रूप से शिरकत की. जनमंच के दौरान अधिकतर शिकायतें सड़कों की खस्ताहाल को लेकर आई.

बता दें कि जनमंच के दौरान ज्यादातर शिकायतें कैबिनेट मंत्री के गृह क्षेत्र से आई थी. एक शिकायतकर्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली सड़कों की खस्ताहालत है. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग भी सड़कों के गड्ढे मिट्टी से भरकर मजाक कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़कों के मामलों को लेकर राजीव सैजल ने अधिकारियों को सही तरीके से काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सड़कों की खस्ताहालत का कारण कई बार विभाग की लापरवाही भी हो सकती है. जिसके लिए विभाग को दिशा निर्देश दिए जा रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details