हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर का कसौली दौरा आज, 11 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास - Jai Ram Thakur visit to Kasauli today

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कसौली विधानसभा के लोगों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात आज (Jai Ram Thakur visit to Kasauli today)देंगे. कसौली में यह उनका दूसरा दौरा रहेगा.इससे पहले 2019 में मुख्यमंत्री कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आए थे. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों पूर्ण कर ली है.

Jai Ram Thakur visit to Kasauli today
जयराम ठाकुर का कसौली दौरा आज

By

Published : May 4, 2022, 9:31 AM IST

कसौली/सोलन:प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कसौली विधानसभा के लोगों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात आज (Jai Ram Thakur visit to Kasauli today)देंगे. कसौली में यह उनका दूसरा दौरा रहेगा. इससे पहले 2019 में मुख्यमंत्री कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आए थे. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों पूर्ण कर ली है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि 7 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन होगा.

वहीं ,कुमारहट्टी-नाहन रोड पर लौहांजी में कुष्ठ रोग अस्पताल, धर्मपुर आबकारी एवं काराधान विभाग के कार्यालय, ईएसआई अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे. इसी के साथ विकास योजनाओं में जल शक्ति विभाग के तहत कसौली क्षेत्र में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का शिलान्यस किया जाएगा. इसमें 104 करोड़ रुपए से धर्मपुर-कसौली के लिए पेयजल योजना भी शामिल है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व हिमुडा की ओर से निर्माणाधीन 50 करोड़ की लागत से बनने वाले अनेक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. विधायक डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में सरकार ने पांच वर्षों में कई सौगातें कसौली को दी. इससे कसौली क्षेत्र लगातार प्रग्रति कर रहा है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल विधानसभा चुनाव में कुछ विधायकों के कट सकते हैं टिकट, नए चेहरों को दिया जा सकता है मौका: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details