नालागढ़/सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा (himachal assembly election 2022) चुनाव होने हैं. पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्साहित है. पंजाब की राजनीति में धमाल मचाने के बाद अब हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. आम आदमी पार्टी के कई नेता विभिन्न इलाकों में लगातार जनता के साथ संपर्क बना रहे हैं, तो वहीं कई लोग भी अब आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
नालागढ़ उपमंडल से भाजपा और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अब इस गढ़ को बचाने में लगी हुई है. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर लगातार नालागढ़ में सक्रिय हैं. आज सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ (cm jairam thakur on nalagarh tour) के दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर एक हफ्ते में तीसरी बार नालागढ़ उपमंडल का दौरा करने वाले हैं.
सीएम जयराम ठाकुर इससे पहले 19 और 23 मार्च को नालागढ़ उपमंडल आए थे. जयराम ठाकुर नालागढ़ उपमण्डल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 26 मार्च, 2022 को सुबह 10.40 बजे नालागढ़ में नया बस अड्डा का लोकापर्ण करेंगे. सुबह 10.55 बजे वन परिसर नालागढ़ में जैव विविध वन एवं मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारम्भ करेंगे. सुबह 11.10 बजे फोर्ट रोड पर जलापूर्ति योजना के मुख्य भंडारण के समीप नालागढ़ शहर के लिए मल निकासी योजना का लोकार्पण करेंगे.