हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में भी हिम सुरक्षा अभियान शुरू, 8 लाख लोगों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें - हिम सुरक्षा अभियान सोलन न्यूज

सोलन में भी बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में आंगनवाड़ी और आशा वर्करों के साथ साथ घर-घर दस्तक देगी. लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के लिए जानकारी के साथ-साथ लक्षण पाए जाने वाले लोगों की जांच की सलाह भी देंगे.

rajeev saizal
rajeev saizal

By

Published : Nov 25, 2020, 5:46 PM IST

सोलन: प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में आंगनवाड़ी और आशा वर्करों के साथ साथ घर-घर दस्तक देगी. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरू करने के साथ-साथ किसी भी बिमारी के लक्षण पाए जाने जांच की सलाह भी देंगे.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के बाद ही इस अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाला है, वहीं सोलन में भी हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल द्वारा किया गया.

वीडियो.

स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ करें सहयोग

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए समाज की भागीदारी भी आवश्यक है. सरकार और समाज मिलकर एक साथ महामारी से निपट सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें सही जानकारी साझा करें.

कोरोनावायरस के जब भी कोई लक्षण आये तो तुरंत अपनी जांच के बाद सुरक्षा नियमों के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी अपनाते हुए हाथों को बार-बार साबुन से धोकर हाथ साफ करते रहे.

सोलन जिला के लिए 518 टीमें गठित

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग के कार्यकर्ताओं की 8000 टीमें गठित की गई है. प्रत्येक टीम को प्रतिदिन के अनुरूप लक्ष्य प्रदान किए गए हैं. वहीं, अगर जिला सोलन की बात की जाए, तो सोलन जिला की लगभग 7,68,000 की जनसंख्या तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 518 टीमें गठित की गई हैं.

पढ़ें:कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट

पढ़ें:कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना

ABOUT THE AUTHOR

...view details