सोलन: प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में आंगनवाड़ी और आशा वर्करों के साथ साथ घर-घर दस्तक देगी. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरू करने के साथ-साथ किसी भी बिमारी के लक्षण पाए जाने जांच की सलाह भी देंगे.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के बाद ही इस अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाला है, वहीं सोलन में भी हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल द्वारा किया गया.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ करें सहयोग
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए समाज की भागीदारी भी आवश्यक है. सरकार और समाज मिलकर एक साथ महामारी से निपट सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें सही जानकारी साझा करें.