सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पहली बार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, यह खेलकूद प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर तक सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता गर्ल्स की राज्यस्तरीय होगी, जिसमें प्रदेशभर से 600 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे. वहीं, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल करेंगे. दरअसल, बुधवार को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सोलन के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमे प्रतियोगिता को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की गई.
दरअसल, जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि गर्ल्स की अंडर-19 माइनर गेम्स की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शहर के ठोड़ो मैदान में आयोजित होगी. जिसको लेकर बच्चों के ठहरने और खान-पान की सुविधा को लेकर कार्य पूरा कर लिया गया है, इसी के साथ प्रबंधन के लिए विद्यालय प्रमुखों की ड्यूटी में लगा दी गई है.