सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के स्वारघाट रोड पर वाहनों के पहिए उस समय रुक गए, जब रात के समय बीच सड़क पर विशालकाय अजगर आ गया. लोगों ने अपनी गाड़ी के आगे से गुजरते हुए एक विशाल अजगर को रास्ता पार करते देखा तो कुछ देर के लिए सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई.
सोलन में विशालकाय अजगर ने रोके गाड़ियों के पहिए, देखें वीडियो
नालागढ़ स्वारघाट रोड पर महादेव खंड के नजदीक रात के अंधेरे में एक विशालकाय अजगर बीच सड़क आ धमका. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
विशालकाय अजगर
नालागढ़ स्वारघाट रोड पर महादेव खंड के नजदीक रात के अंधेरे में एक विशालकाय अजगर बीच सड़क आ धमका. इस दौरान कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. विशालकाय अजगर के रास्ता पार करने तक लोगों की गाड़ियों के पहिए कुछ देर के लिए थम गए.