धर्मशाला: गुरूवार सुबह जिला में जहां 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए थे. वहीं, देर शाम को राहत भरी खबर आई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन चारों मरीजों का उपचार बैजनाथ में चल रहा था. आज इन चारों को छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं, इसके बाद इन्हें सात दिन अपने घर क्वारंटाइन में रहना होगा.
वहीं, पुलिस थाना पंचरुखी में तैनात कर्मचारी, पपरोला में चाय की दुकान करने वाला व्यक्ति, दौलतपुर ओर मजकडा गांव के रहने वाले लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों का संख्या बढ़ती ही जा रही है.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने पुष्टि की है. वहीं, जिला में अब एक्टिव केसों की गिनती 28 हो गई है. पिछले कल जिला में 6 मामले सामने आए थे. जिला में अब तक कुल केस 41 है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.