हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'राजा' वीरभद्र सिंह नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बोले: मरते दम तक रहूंगा कांग्रेसी - वीरभद्र सिंह नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव

सोलन के उपमंडल अर्की के कुनिहार में वीरवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित प्रधानों, उपप्रधानों व बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अब आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए वह पहले भी और अब भी समर्पित रहेंगे.

Former CM Virbhadra Singh news, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह न्यूज
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

By

Published : Jan 28, 2021, 7:09 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में निकाय पंचायती राज चुनाव समाप्त हो चुके हैं. यह चुनाव लोकतंत्र की पहली कड़ी हैं जहां से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही 2022 में होने वाले चुनाव में खुद को खुद की जीत और हार को देख रहे हैं.

वहीं, पंचायत चुनाव में जीत हासिल करके आए जिला परिषद बीडीसी और प्रधानों ने भी अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है. आज जिला सोलन के उपमंडल अर्की के कुनिहार में वीरवार को वीरभद्र सिंह नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित प्रधानों, उपप्रधानों व बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

वीडियो रिपोर्ट.

'कांग्रेस के साथ वह हमेशा से खड़े रहे'

कुनिहार पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र ठाकुर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक वीरभद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस के प्रति अपने समर्पण को भावुकता से याद करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ वह हमेशा से खड़े रहे.

'वे कांग्रेसी थे कांग्रेसी हैं और हमेशा कांग्रेसी रहेंगे'

वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे कांग्रेसी थे कांग्रेसी हैं और हमेशा कांग्रेसी रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जाकर कार्य कर रहा है और पार्टी के खिलाफ गद्दारी कर रहा है उनके लिए पार्टी में रहने के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी के साथ गद्दारी करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

'कांग्रेस पार्टी में सभी एक समान हैं'

उन्होंने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र अर्की में कांग्रेस पार्टी का कद बहुत ऊंचा है और सबको एकजुट होकर कार्य करना चाहिये, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में सभी एक समान हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वे अब आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए वह पहले भी और अब भी समर्पित रहेंगे.

ये भी पढ़ें-पहाड़ पर हांफ रही रेल: केंद्र से हिमाचल को रेल विस्तार पर मिलता है ऊंट के मुंह में जीरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details