सोलन: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बुधवार को अपने निजी दौरे पर सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन 2022 (Mission 2022) के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है. प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है. कोरोना काल में जहां एक ओर सरकार इस महामारी से निपटने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विकास के कार्यों को गति दी जा रही है.
मिशन 2022 के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा मिशन 2022 के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में मुद्दाविहीन पार्टी बनकर रह चुकी है. उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस में प्रोपेगैंडा का सिस्टम चला हुआ है. जो सुबह कुछ और शाम को कुछ बोलती नजर आती है. जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश में शगूफे छोड़कर जनता को गुमराह कर रही है उसका जवाब जनता उन्हें 2022 के चुनाव में देगी.