हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ के बघेरी में देर रात ढाबे में लगी आग, लाखों का नुकसान

देर रात बिलासपुर और सोलन सीमा पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बघेरी के पास दो दुकानों में अचानक आग लग गई. आग की घटना में दोनों दुकानों के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया. उक्त क्षेत्र हिमाचल-पंजाब सीमा पर पड़ने के कारण रविवार को तहसीलदार नालागढ़ रीतिका जिंदल ने भी अपनी टीम सहित प्रभावित दुकानों का दौरा किया. इसके अलावा राजस्व विभाग ने आग से हुए नुकसान का आकंलन भी किया है.

Fire in the dhaba at Bagheri in Nalagarh late night
फोटो.

By

Published : Nov 1, 2020, 9:21 PM IST

बद्दी:शनिवार देर रात बिलासपुर और सोलन सीमा पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बघेरी के पास दो दुकानों में अचानक आग लग गई. आग की घटना में दोनों दुकानों के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया.

आगजनी की भेंट चढ़ी मछली की दुकान और ढाबा चलाने वाले दुकानदारों के अनुसार रात तीन बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब तक वह पहुंचे दुकानें पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने से दोनों दुकानों के मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है.

वीडियो.

उक्त क्षेत्र हिमाचल-पंजाब सीमा पर पड़ने के कारण रविवार को तहसीलदार नालागढ़ रीतिका जिंदल ने भी अपनी टीम सहित प्रभावित दुकानों का दौरा किया. इसके अलावा राजस्व विभाग ने आग से हुए नुकसान का आकंलन भी किया है. फिलहाल अभी तक दुकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details