बद्दी:शनिवार देर रात बिलासपुर और सोलन सीमा पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बघेरी के पास दो दुकानों में अचानक आग लग गई. आग की घटना में दोनों दुकानों के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया.
नालागढ़ के बघेरी में देर रात ढाबे में लगी आग, लाखों का नुकसान - himachal today news
देर रात बिलासपुर और सोलन सीमा पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बघेरी के पास दो दुकानों में अचानक आग लग गई. आग की घटना में दोनों दुकानों के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया. उक्त क्षेत्र हिमाचल-पंजाब सीमा पर पड़ने के कारण रविवार को तहसीलदार नालागढ़ रीतिका जिंदल ने भी अपनी टीम सहित प्रभावित दुकानों का दौरा किया. इसके अलावा राजस्व विभाग ने आग से हुए नुकसान का आकंलन भी किया है.
आगजनी की भेंट चढ़ी मछली की दुकान और ढाबा चलाने वाले दुकानदारों के अनुसार रात तीन बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली, लेकिन जब तक वह पहुंचे दुकानें पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने से दोनों दुकानों के मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है.
उक्त क्षेत्र हिमाचल-पंजाब सीमा पर पड़ने के कारण रविवार को तहसीलदार नालागढ़ रीतिका जिंदल ने भी अपनी टीम सहित प्रभावित दुकानों का दौरा किया. इसके अलावा राजस्व विभाग ने आग से हुए नुकसान का आकंलन भी किया है. फिलहाल अभी तक दुकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.