सोलनः शहर के बाजार में एक नामी कंपनी के कॉस्मेटिक सामान के नाम पर नकली सामान बिक रहा था. इस गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु की एक कॉस्मेटिक कंपनी की अधिकारी ने सोलन बाजार में 3 दुकानों में छापेमारी की. चेकिंग के दौरान तीनों दुकानों पर ब्रांडिड कंपनी के नाम से डुप्लीकेट सामान दुकान में मिला, जिसमें काजल, लिपस्टिक, नेलपॉलिश व फाउंडेशन आदि था. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने नकली सामान को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कॉपीराइट एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
उधर, हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की तरफ से आई लीगल एडवाइजर नैन तारा ने बताया कि उनकी कम्पनी में सोलन के लोगों की ओर से शिकायत की गई थी कि सोलन बाजार में सामान्य के नाम का नकली सामान बिक रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने 3 दुकानों से नकली सामान को पुलिस के पास पकड़वाया है. उन्होंने बताया कि कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.