हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली कॉस्मेटिक, तीन दुकानों से सामान जब्त कर जांच में जुटी पुलिस - सोलन लेटेस्ट न्यूज

हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की तरफ से आई लीगल एडवाइजर नैन तारा ने बताया कि शहर के बाजार में की उनकी कम्पनी में सोलन के लोगों की ओर से शिकायत की गई थी कि सोलन बाजार में सामान्य के नाम का नकली सामान बिक रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने 3 दुकानों से नकली सामान को पुलिस के पास पकड़वाया है. उन्होंने बताया कि कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

Fake cosmetic goods being sold in Solan
फोटो

By

Published : Feb 1, 2021, 9:52 PM IST

सोलनः शहर के बाजार में एक नामी कंपनी के कॉस्मेटिक सामान के नाम पर नकली सामान बिक रहा था. इस गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु की एक कॉस्मेटिक कंपनी की अधिकारी ने सोलन बाजार में 3 दुकानों में छापेमारी की. चेकिंग के दौरान तीनों दुकानों पर ब्रांडिड कंपनी के नाम से डुप्लीकेट सामान दुकान में मिला, जिसमें काजल, लिपस्टिक, नेलपॉलिश व फाउंडेशन आदि था. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने नकली सामान को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कॉपीराइट एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

उधर, हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की तरफ से आई लीगल एडवाइजर नैन तारा ने बताया कि उनकी कम्पनी में सोलन के लोगों की ओर से शिकायत की गई थी कि सोलन बाजार में सामान्य के नाम का नकली सामान बिक रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने 3 दुकानों से नकली सामान को पुलिस के पास पकड़वाया है. उन्होंने बताया कि कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

वीडियो

जानकारी के अनुसार पुलिस में बेंगलुरू की नामी कंपनी की ओर से शिकायत दी है कि पिछले सप्ताह उन्होंने लैक्मे कंपनी के कुछ कॉस्मैटिक उत्पादों को खरीदा था. जब इन उत्पादों की जांच की गई तो सभी उत्पाद जाली पाए गए. इसे लेकर बाजार में सर्वेक्षण किया तो पाया कि सोलन शहर में कुछ व्यापारी लैक्मे ब्रांड उत्पादों का नाम उपयोग कर नकली उत्पादों (कॉस्मैटिक) के व्यापार में संलिप्त है.

अब देखने योग्य बात यह है कि सोलन में नकली कॉस्मेटिक्स का यह गोरखधंधा कब से चल रहा है और इसके तार कहा तक जुड़े हैं. कहीं ऐसा तो नहीं है कि सोलन के आसपास गांव के लोगों को भी इसी तरह का नकली सामान बेचा जा रहा हो.

ये भी पढ़ेंः-केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सही कदम: धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details