हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप: CRI निदेशक डॉ. डिंपल ने 4 गोल्ड जीतकर किया देश का नाम रोशन - डिंपल कसाना ने जीते 4 गोल्ड मेडल

केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली की निदेशक डॉ. डिंपल कसाना ने कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. (CRI director Dimple won gold medal)

कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप
कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप

By

Published : Dec 2, 2022, 9:58 AM IST

कसौली/सोलन: केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली की निदेशक डॉ. डिंपल कसाना ने कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में चल रही है, जिसका समापन 4 दिसंबर को होगा.( Commonwealth Classic Bench Press Championship)

16 देशों के एथलीट शामिल:इस प्रतियोगिता में सीआरआई की निदेशक डॉ. डिंपल देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. चैंपियनशिप क्लासिक और सुसज्जित पावरलिफ्टिंग के लिए सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, ओपन और मास्टर श्रेणियों सहित पुरुषों और महिलाओं के लिए आयोजित की गई है. डॉ. डिंपल कसाना ने 63 किग्रा ओपन बेंच प्रेस, लिफ्ट और स्क्वाट वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. चैंपियनशिप में 16 देशों के एथलीटों ने भाग लिया. (Gold Medal in Squat Category)

विभिन्न स्पर्धाओं में 4 गोल्ड जीते:वहीं सीआरआई की निदेशक डिंपल कसाना ने बताया कि उन्हें इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा अंडर 63 प्लस भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. उन्होंने कहा कि देश के लिए विभिन्न स्पर्धाओं में चार गोल्ड जीते. इसके लिए उन्होंने अपने गुरु और परिवार को धन्यवाद दिया. (CRI director Dimple won gold medal)

पावरलिफ्टिंग में हमेशा रहती अव्वल:डॉ. डिंपल ने पावरलिफ्टिंग में महारत हासिल की है. इसी कारण उन्होंने अपना उम्दा और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर श्रेणी में प्रथम रनरअप होने के लिए ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया. डॉ. डिंपल ने बताया कि उन्होंने 2002 में दौड़ना शुरू किया और 15 से अधिक हाफ मैराथन और सात फुल मैराथन में भाग लिया. लेह में हाफ मैराथन में हिस्सा लिया. वह 3 साल तक प्लैंक और पुश अप चैंपियनशिप में दिल्ली में चैंपियन रहीं. चोट के बाद उन्होंने पावरलिफ्टिंग की ओर 2019 में रुख किया. (Dr Dimple excels in powerlifting) (Dimple Kasana won 4 gold medals)

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में स्वस्थ रहने के लिए शुरू किया था योग, अब बनाया सोलन की आरती शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details