कसौलीःजिला सोलन में लगातार अज्ञात लोग मृत मुर्गों को फेंक रहे हैं. चौथे दिन कालका-परवाणू हाई-वे किनारे सनवारा फाटक के समीप भारी संख्या में मरे मुर्गे पाए गए. इसकी सूचना मिलने के बाद धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
प्रारम्भिक जांच में पता चला कि मुर्गों कल रात फेंके गए था. विभाग के सैम्पल लेने के बाद रिपोर्ट आने पर ही हर बात का खुलासा होगा. लगातार इस तरह मरे मुर्गे मिलने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है.
लोगों में दहशत
एक ओर जहां बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर हिमाचल अलर्ट पर है. वहीं, इस प्रकार मरे मुर्गों के फेंके जाने से चिंता बढ़ती जा रही हैं. बीते तीन दिनों में मिल रहे मरे हुए मुर्गों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है. चौथी बार मरे मुर्गे मिलना बड़े प्रश्न खड़े कर रहा है.
नेशनल हाई-वे 5 पर फैंके गए मृत मुर्गे
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे 5 पर सनवारा रेलवे फाटक के समीप लगातार चौथे दिन लगभग 100 मुर्गे फेंके पाए गए हैं. अधिक संख्या में मरे मुर्गे जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखे, तो लोगों ने इसकी जानकारी तुरन्त स्थानीय पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर का कहना है कि फेंके गए मुर्गों के सैंपल भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मौत का पता चल पाएगा.
जांच के लिए जालन्धर भेजे जाएंगे सैम्पल
गौरतलब है कि बुधवार से लगातार हाई-वे किनारे मरे मुर्गे फेंके जा रहे हैं. बुधवार और गुरूवार को परवाणू के साथ लगते चक्की मोड़ पर भारी संख्या में मरे मुर्गे फेंके गए थे. इसके बाद शुक्रवार को सोलन-कुमारहट्टी बाईपास पर टनल के कुमारहट्टी पोर्टल के समीप मरे मुर्गे फेंके पाए गए. पशु पालन विभाग की जिला स्तरीय रैपिड एक्शन टीम सैम्पल एकत्र करेगी और यह सैम्पल भी जांच के लिए जालन्धर लैब में भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःमरे हुए कौवों को दफनाया गया, विभाग ने सैंपल एकत्र कर भेजा लैब