हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरों की दीवारों पर करंट फैलने से दहशत, गाय की मौत - बड़ा हादसा

सोलन के नौणी गांव में घरों की दीवारों में अचानक करंट आ गया. जिससे कुछ लोगों को करंट के झटके लगे. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत हो गई.

गाय की मौत

By

Published : Aug 2, 2019, 6:58 PM IST

सोलन: जिले के नौणी गांव में गुरूवार रात को कुछ घरों की दीवारों में अचानक करंट दौड़ने से सनसनी फैल गई. इस दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत भी हो गई.

लोगों ने बिजली आपूर्ति को काट कर पशुशाला में बांधे गए बाकी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बारे में स्थानीय निवासी बिमला देवी ने बताया कि रात में जब वह घर से बाहर निकलकर गोशाला का दरवाजा बंद करने गई. इस दौरान दीवार को छूते ही उन्हें करंट लगा.

जब उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया तब उसी दौरान गाय को करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गई. उसी घर के दूसरे सदस्य विक्की वर्मा ने बताया कि यहां कई घरों के पास से बिजली की तारें गुजर रही हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बिजली विभाग से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द बिजली की तारों को व्यवस्थित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details