सोलन: परवाणू के गेब्रीयल रोड में होम डिलीवरी के लिए खुली दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने के चलते प्रशासन ने उक्त दुकानों को बंद करवा दिया है, हालांकि दुकानों से होम डिलीवरी जारी रहेगी. इस से पहले शनिवार को भी दुकानदारों को दुकानों पर आ रहे ग्राहकों को सामान ना देने की हिदायत दी गयी थी, लेकिन सोमवार को भी दुकानों में खरीद फरोख्त जारी थी.
गौरतलब है की लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते परवाणू में कुछ लोगो को होम डिलीवरी के लिए पास दिए गए हैं. दुकानदार अपनी दुकानों से लोगो को घर घर जाकर जरुरी सामान मुहैया करवा रहे हैं, लेकिन लोगों का दुकानों तक जाना व दुकानदारों का दुकानों पर सामान देना पूर्णतः प्रतिबंधित है. वहीं, गेब्रियल रोड पर खुलेआम सामन की खरीद फरोख्त की जा रही थी. शनिवार को भी नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने वहां जाकर दुकानदारों को सामान न बेचने की हिदायत दी थी.