सोलन: हिमाचल प्रदेश में 10 फरवरी से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. जिला सोलन में भी कल से कोरोना वैक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. कोरोना वैक्सिनेशन के पहले चरण में किस तरह अब फ्रंट लाइन वर्कर यानी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और दूसरे चरण में किस तरह से ये वैक्सिनेशन का कार्यक्रम रहने वाला है. इन सब बातों को लेकर ईटीवी भारत के सवांददाता ने सीएमओ सोलन से बातचीत की.
पहले चरण में जिला में हुई 60% वैक्सिनेशन
कोरोना वैक्सिनेशन के पहले चरण के बारे में बातचीत करते हुए सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन के पहले चरण में जिला सोलन में करीब 8648 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगना था, लेकिन इनमें से 4598 कर्मचारियों को ही टीका लग पाया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन से अभी तक किसी को भी साइडइफेक्ट नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक स्वास्थ्य कर्मचारियों की करीब 60% वैक्सीनेशन हो चुकी है.
12 फरवरी को आयोजित होगा मोप अप राउंडसीएमओ सोलन ने बताया कि जो स्वास्थ्य कर्मचारी रह चुके हैं उनमें फीमेल स्टाफ और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. गर्भवती महिलाएं और जिन लोगों को कोई पुरानी एलर्जी का रिएक्शन है, उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता है जिस कारण 8648 में से लगभग 5000 को ही कोरोना का टिका लग पाया है. उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों को अभी टिका नहीं लग पाया है, उनके लिए 12 फरवरी को मोप अप राउंड आयोजित किया जाएगा.
कल से पंचायत और रेवन्यू डिपार्टमेंट के लोगों का वैक्सिनेशन
डॉ. राजन उप्पल ने जिला में कोरोना के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, जिसमें रेवन्यू और पंचायत कर्मचारियों के करीब 1000 लोगों को वैक्सिनेशन लगनी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं होता है.
अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत
सीएमओ डॉ. राजन उप्पल ने जिला में कम हो रहे कोरोना वायरस के मामले को लेकर कहा कि भले ही जिला में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते रहें.
ये भी पढ़ें-मेधावी छात्रों को लैपटॉप का तोहफा, शिक्षा विभाग ने शुरू की खरीद प्रक्रिया