हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 126 नए मामले, सबसे ज्यादा केस जिला कांगड़ा में

हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. आज सोमवार की बात करें तो 126 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं सुखद बात ये है कि आज कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.

corona case solan
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Mar 27, 2023, 9:48 PM IST

शिमला/सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश में 1319 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें 126 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 46 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 495 एक्टिव केस हो चुके हैं. वहीं, आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

सोमवार को हिमाचल में कोरोना के 126 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 32 मामले कांगड़ा जिले से सामने आए हैं. वहीं, चंबा में 2, मंडी में 25, सिरमौर में 2, सोलन में 15 और ऊना में 0 प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4195 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 3 लाख 13 हजार 431 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 88 हजार लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. अभी प्रदेश में 415 एक्टिव केस हैं.

वहीं, सोमवार को जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें अधिकतर मामले धर्मपुर और नालागढ़ ब्लॉक से रैट टैस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव आए हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर से 101 लोगों के सैंपल लेकर जिसमें से रैट टेस्टिंग माध्यम से 14 व एक व्यक्ति की रिपोर्ट आरटीपीसीआर के जरिए पॉजिटिव आई है. इन मामलों में नालागढ़ ब्लाक में 4, धर्मपुर ब्लॉक में रैट टेस्टिंग से 8 व आरटीपीसीआर के जरिये 1, अर्की ब्लॉक में 1 तथा एक मामला चंडी ब्लॉक में पॉजिटिव आया है.

सोलन जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं.

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि सोमवार को जिले में 15 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी मामले होम आइसोलेटेड हैं और कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी मामलों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि धर्मपुर औऱ नालागढ़ ब्लॉक इन दिनों कोरोना मामलों का हॉटस्पॉट जिला में बना हुआ है. जहां पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें नजर बनाए हुए हैं और रैंडम सैंपलिंग भी इन क्षेत्रों में की जा रही है.

बता दें कि सोमवार को आए 15 नए मामलों के साथ जिला सोलन में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 67 हो चुकी है. वहीं, 31756 लोग जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं जहां एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद बात यह है कि रिकवरी दर भी जिले में बेहतर है. दूसरी तरफ अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Read Also-H3N2 Alert In Una: कांगड़ा में मामला सामने आने के बाद नए निर्देश जारी, कोविड-19 की बढ़ाई टेस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details