हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राणा के चक्रव्यूह के आगे सोलन में नहीं चला BJP के दो-दो डॉक्टर्स का जादू, काम नहीं आई CM की अपील - राजेन्द्र राणा कांग्रेस

सोलन नगर निगम में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ 9 सीट जीतकर नगर निगम की सरदारी अपने नाम कर ली है. सोलन नगर निगम के 17 वार्डो में से 9 सीट पर कांग्रेस, 7 सीट पर भाजपा ने और 1 सीट पर निर्दलीय ने कब्जा किया है.

mc election
mc election

By

Published : Apr 8, 2021, 7:27 AM IST

सोलन: 2017 में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे को हराने वाले राजेन्द्र राणा ने नगर निगम सोलन में जीत हासिल करके अपनी राजनीति का लोहा एक बार फिर मनवा लिया है. सोलन नगर निगम में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ 9 सीट जीतकर नगर निगम की सरदारी अपने नाम कर ली है. सोलन नगर निगम के 17 वार्डो में से 9 सीट पर कांग्रेस, 7 सीट पर भाजपा ने और 1 सीट पर निर्दलीय ने कब्जा किया है.

राणा ने रचा चक्रव्यूह, कांग्रेस ने किया कमबैक

हालांकि, पूरे प्रदेश में सोलन नगर निगम का चुनाव में काफी अहम माना जा रहा था, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के दो चेलों को कांग्रेस और भाजपा की ओर से नगर निगम चुनाव का जिम्मा सौंपा गया था. भाजपा की ओर से राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले डॉ. राजीव बिंदल को नगर निगम सोलन का जिम्मा सौंपा गया था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने राजेन्द्र राणा को नगर निगम सोलन का जिम्मा सौंपा था. कहा जाता है जिन्हें राजनीति में चक्रव्यूह रचने की महारथ हासिल है. नगर निगम सोलन में जहां कांग्रेस कमबैक करने के इरादे से चुनावों में उतरी थी. वहीं, भाजपा रिपीट करने के लिए चुनावी जंग में थी.

मुख्यमंत्री के दौरे भी नहीं आये काम

नगर निगम सोलन में चुनाव के लिए खुद मुख्यमंत्री जयराम ने 3 बार सोलन के दौरे किये, जन आभार रैली में जहां सीएम जयराम ने नगर निगम दर्जा देने के लिए सोलन शहरवासियों से रिटर्न गिफ्ट में नगर निगम भाजपा की मांगी थी. वहीं उसके बाद 2 बार वार्डों की परिक्रमा कर सीएम जयराम ने जनता से वोट की खुद अपील की थी, लेकिन जनता ने कांग्रेस को अपना जनसमर्थन देकर कांग्रेस की झोली में नगर निगम दे दी है.

राणा के चक्रव्यूह के आगे दो डॉक्टरों की राजनीति फेल

वहीं, नगर निगम सोलन में भाजपा की ओर राजनीति के दो डॉक्टर यानी स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को चुनाव प्रभार सौंपा गया था. भाजपा ने बड़ी रणनीति के साथ इन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए फील्ड सजाई थी, लेकिन राणा के चक्रव्यूह का आगे दो डॉक्टरों की राजनीति काम नहीं आई.

बहरहाल कांग्रेस ने नगर निगम सोलन का चुनाव जीतकर 2022 में होने वाले विस चुनाव से पहले चुनाव का सेमीफाइनल जीतकर कमबैक करने का अंदेशा दे दिया है, अब देखना दिलचस्प है कि 2022 में किस तरह का प्रदर्शन कांग्रेस का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंःशिमला में एचपीटीडीसी की बैठक का आयोजन, सीएम जयराम ने की अध्यक्षता, दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details