सोलन: प्रदेश में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. शुक्रवार को सोलन में युवा कांग्रेस ने कोटला नाला में धरना-प्रदर्शन किया और साध्वी प्रज्ञा का पुतला फूंक कर अपना रोष जाहिर किया.
युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी से साध्वी प्रज्ञा की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी मांगे पूरी न होने की स्थिति में कांग्रेस देशभर में सड़कों पर उतर कर पीएम मोदी और अमित शाह के पुतले जलाएगी.
हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकतंत्र के मंदिर में आपत्तिजनक बयान दिया है वो किसी को अच्छा नहीं लगा है.
उन्होंने कहा कि जिस महान नेता ने देश को आजाद करवाया उनके हत्यारे को लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर प्रज्ञा ने उन्हें देशभगत करार दिया है. इस बयान की पीएम मोदी निंदा तो कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साध्वी पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
मनीश ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी प्रज्ञा इस तरह के बयान दे चुकी हैं और उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी का सदस्य भी बनाया गया. ऐसी सांसद जो लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता रही हैं, उन्हें संसद में बैठने का कोई हक नही हैं.