हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के पुलिस ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली, नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे नाटियों से Welcome - राहुल गांधी

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. उनके स्वागत में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी नाटी रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा कार्यक्रम पेश करेंगे.

रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसी नेता.

By

Published : May 16, 2019, 11:30 PM IST

सोलन: सोलन के पुलिस ग्राउंड में शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में मंच से उनका स्वागत हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी नाटी रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के सामने वे अपना छोटा सा कार्यक्रम भी पेश करेंगे. शुक्रवार को सोलन में राहुल की प्रस्तावित रैली को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है.

ये भी पढ़ें: जनसभा को संबोधित करने नाचन पहुंचे सीएम जयराम, सराजी में 'दादा-पोता' पर कसे खूब तंज

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली पर खराब मौसम का भी असर पड़ सकता है. जिले में पिछले 2 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रोज बारिश हो रही है, यदि ऐसे में शुक्रवार को बारिश होती है, तो उससे रैली पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: सुरेश भारद्वाज का दावा: कांग्रेस में कलह का BJP को मिलेगा लाभ, वीरभद्र सिंह दरकिनार कर रही पार्टी

वहीं, रैली स्थल का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी सोलन पहुंचे थे. गौर रहे कि शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शहर के पुलिस ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details