हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस समर्पित पार्षदों ने की नगर परिषद बद्दी के खिलाफ की नारेबाजी, टेंडर में धांधली का लगाया आरोप

By

Published : Apr 1, 2021, 9:06 PM IST

नगर परिषद बद्दी के प्रांगण में वीरवार दोपहर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी व वार्ड नंबर-9 के पार्षद सुरजीत चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नगर परिषद बद्दी कांग्रेस समर्पित पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार करने के साथ बीते कल हुए टेंडर में धांधली का आरोप लगाया है.

Congress councilors shouted Protest against mc Baddi
फोटो

बद्दी/सोलनःनगर परिषद बद्दी के प्रांगण में वीरवार दोपहर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी व वार्ड नंबर-9 के पार्षद सुरजीत चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाए कि नगर परिषद बद्दी कांग्रेस समर्पित पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. उन्होंने बीते कल हुए टेंडर में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केवल 4 लोगों को बुलाकर कार्यकारी अधिकारी के कमरे में बोली कर दी गई और टेंडर भरने वाले लोगों को बुलाया तक नहीं.

15 मार्च को हुआ था ऑनलाइन टेंडर

उन्होंने कहा कि 15 मार्च को ऑनलाइन टेंडर हुआ था जो कि 17 मार्च को खोला जाना था, लेकिन 17 मार्च को खुलने वाला टेंडर कैंसिल कर दिया गया और उसकी ओपन बोली रख दी, जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी व भाजपा समर्पित पार्षदों ने धांधली की है जिसे बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अगर इस टेंडर को कैंसिल नहीं किया गया तो वह सभी पार्षद नगर परिषद परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे.

वीडियो

समाचार पत्र में टेंडर की बोली की दी थी जानकारी

उधर, कार्यकारी अधिकारी रणधीर वर्मा ने बताया कि 15 मार्च को ऑनलाइन टेंडर किया गया था. इसमें काफी लोगों के आवेदन आए थे उसमें पाया गया कि कुछ लोग आपस में मिले हुए हैं, जिसके चलते उसे कैंसिल कर दिया गया और समाचार पत्र में विज्ञापन देकर बताया गया था कि 31 मार्च को रेडी-फेहड़ी के टेंडर की बोली की जाएगी. उन्होंने कहा की नगर परिषद पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है और यहां पारदर्शिता से हर कार्य होता है.

ये भी पढ़ें:MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details