नालगढ़: कोरना वैक्सीनेशन को लेकर सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने नालागढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजन उप्पल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाई लगाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और दुष्प्रभाव रहित है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजन उप्पल ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर डॉक्टर तक के अलावा आशा कार्यकर्ताओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 7000 व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया है, जिन्हें पहला टीका दिए जाने के पश्चात दूसरा टीका भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी एवं कर्मचारी में किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया है.
दूसरे चरण में 4000 फ्रंटलाइन वर्क पंजीकृत
राजन उप्पल बताया टीकाकरण के दौरान थोड़े समय के लिए हल्का बुखार आना आम बात है व इस से घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण में लगभग 4000 फ्रंटलाइन वर्कर पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि गण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव और इसकी रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जा रही भारतीय वैक्सीन अत्यंत उच्च गुणवत्ता की है और कोविड-19 वायरस से बचाव का यही एक मात्र समाधान है.
अफवाहों पर न दें ध्यान: CMO
इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें और सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में दी जा रही जानकारी का पालन करें. डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि हालांकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो चुका है लेकिन अभी भी इस विषय में संपूर्ण सावधानियां इस्तेमाल करने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से घर से बाहर मास्क का प्रयोग करने और नियमित हाथों को साबुन से धोने और सेनिटाइज करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बेहतर हवाई और रेल सम्पर्क के लिए CM जयराम ने PM मोदी से मांगी मदद