हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने 2022 विस चुनाव के लिए भरी हुंकार, बोला- BJP करेगी मिशन रिपीट - 2022 के विधानसभा चुनाव

सीएम जयराम ने अभी से ही 2022 प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार भरना शुरू कर दिया है. सोलन के परवाणु में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

CM Jairam
सीएम जयराम

By

Published : Dec 2, 2019, 10:21 PM IST

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा और उपचुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अभी से ही साल 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरना शुरू कर दिया है. सीएम ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के रूप में उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पूरा सहयोग मिला है.

वीडियो

ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में कोई बदला-बदली नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से हम आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट करेंगे.मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तो कांग्रेसी उन पर तंज कस रहे थे कि नया मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं कर पाएगा. उन्होंने लोकसभा और उपचुनावों को चुनौती बताते हुए कहा कि कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही थी, लेकिन वो सपने ही देखते रह गए और भाजपा ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर ली.

सीएम ने कहा कि प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पच्छाद और धर्मशाला में हाल ही में हुए उपचुनावों को लेकर भी कांग्रेस के मित्र जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन इस बार भी बीजेपी ने बाजी मार ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर गड़बड़ी के आरोप लगाती रही, लेकिन जब जांच हुई तो कांग्रेसियों के मुंह बंद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details