सोलन: धारा 370 पर मोदी सरकार के कदम से पूरे देश में हलचल का माहौल है. राज्यसभा के बाद आज लोकसभा में भी जम्मू-कश्मीर पूर्नगठन पर बिल पास हो गया. संसद में बिल के पक्ष में जहां 370 तो विरोध में 70 वोट पड़े. केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर सीएम जयराम ठाकुर ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.
धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले पर बोले CM जयराम, लौह पुरुष पटेल से की अमित शाह की तुलना - लौह पुरुष पटेल
केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर सीएम जयराम ठाकुर ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आजाद भारत के इतिहास में भाजपा इस विषय को लेकर कहती रही कि एक देश में दो संविधान, दो निशान नहीं होने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आजाद भारत के इतिहास में भाजपा इस विषय को लेकर कहती रही कि एक देश में दो संविधान, दो निशान नहीं होने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा निर्णय लिया है. जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था, हिस्सा है और हिस्सा रहेगा.
सीएम ने कहा कि वर्तमान में एक व्यवस्थित ढंग से चीजों को संभालने व ठीक करने के लिए ये कदम उठाया गया है. लद्दाख के लोगों की मांग को पूरा किया गया और केंद्रीय शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. उन्होंने बताया कि वो चार वर्ष जम्मू-कश्मीर में रहे हैं और इस बात को उन्होंने खुद महसूस और अध्ययन किया है कि वहां के लोग भारत से इसलिए फांसला रखते हैं, क्योंकि धारा 370 उन्हें यहां के लोगों से जुड़ने नहीं देती. सीएम का कहा कि लोगों को भारत से जोड़ने के लिए धारा 370 को समाप्त करना जरूरी था.