हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मांगल पंचायत में फटा बादल, मलबे में बही गाड़ियां...घरों के अंदर घुसा पानी - अर्की उपमंडल

ग्राम पंचायत मांगल के गांव कंधर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से घरों के अंदर पानी चला गया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रभावित ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर राहत देने की मांग की है.

मलबे में बही गाड़ियां
मलबे में बही गाड़ियां

By

Published : Jun 3, 2021, 8:12 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बरसात शुरू होने से पहले ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. सोलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत मांगल के गांव कंधर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें 3 गाड़ियां बह गई.

कई घर क्षतिग्रस्त

बादल फटने से घरों के अंदर पानी चला गया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रभावित ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर राहत देने की मांग की है. इसके अलावा पानी के स्रोत भी दब चुके हैं. गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है.

भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. रास्ते भी बह चुके हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंधर बैरल को जाने वाले मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details