सोलनःबाल मजदूरी कानूनी अपराध है, लेकिन कुछ लोभी दुकानदार पैसे बचाने के चक्कर में बाल मजदूरी करवाने से भी गुरेज नहीं करते. ऐसा ही मामला सोलन के गंज बाजार में सामने आया. यहां एक किराने की दुकान में दो बाल मजदूरों को बालकल्याण समिति, श्रम विभाग, पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू किया व आगामी कार्रवाई जारी है.
करियाने की दुकान में करवाई जा रही थी बाल मजदूरी
सोलन के गंज बाजार स्थित एक करियाने की दुकान में दो बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है. संबंधित विभाग द्वारा बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. बच्चों का मेडिकल करवाया जा रहा है. बहरहाल बच्चों के परिजनों के आने के बाद ही इनकी सही आयु पता लग पाएगी.