हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: बीजेपी नेता और इंडस्ट्रियल कंसलटेंट के घर व ऑफिस में CBI की रेड, ये है आरोप - baddi latest news

सीबीआई ने कन्फेक्शनरी बनाने वाली मशहूर कंपनी मॉन्डेलेज के खिलाफ जालसाजी के आरोप में दर्ज एक मामले में बद्दी में भाजपा नेता के घर व कार्यालय में दबिश दी और जरूरी दस्वावेज जुटाए हैं. गौर है कि एक चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी पर आरोप है कि उसने 580 करोड़ रुपये की एक्साइज ड्यूटी चुकाने से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत दी थी.

BJP leader Sumit Sharma News, बीजेपी नेता सुमित शर्मा न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 17, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:15 PM IST

सोलन:सीबीआई ने कन्फेक्शनरी बनाने वाली मशहूर कंपनी मॉन्डेलेज के खिलाफ जालसाजी के आरोप में दर्ज एक मामले में बद्दी में भाजपा नेता के घर व कार्यालय में दबिश दी और जरूरी दस्वावेज जुटाए हैं. सीबीआई की टीम दिन भर की छानबीन के बाद भाजपा नेता के पास से उसका कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई है.

सीबीआई ने दिल्ली में जालसाजी का केस दर्ज किया है. जिसमें कंसल्टेंसी का काम करने वाले भाजपा नेता जो कि भाजपा प्रदेश औद्योगिक प्रकोष्ट के संयोजक भी हैं को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.

इसी कड़ी में बुधवार सुबह भाजपा नेता के बद्दी व नालागढ़ स्थित घर व आफिस पर दबिश दी और सर्च वारंट के आधार पर देर शाम तक छानबीन की. गौर है कि चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी पर आरोप है कि उसने 580 करोड़ रुपये की एक्साइज ड्यूटी चुकाने से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत दी थी. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने जांच के बाद इस मामले को आगामी कार्रवाई के लिए सीबीआई को सौंप दिया था जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया.

यह मामला हिमाचल प्रदेश के बद्दी में मॉन्डेलेज इंडिया की एक प्रॉडक्शन यूनिट का है. इस कंपनी को भाजपा नेता ने कंसलटेंसी दी थी. इसी कड़ी में उक्त भाजपा नेता जो कि पार्टी में प्रदेश औद्योगिक प्रकोष्ट के संयोजक भी हैं उनको इस मामले में नामजद किया है.

इसी के तहत सीबीआई ने सर्च वारंट के आधार पर बुधवार सुबह के नालागढ़ के वार्ड नंबर 1 स्थित घर व बद्दी हाउसिंग बोर्ड स्थित घर, कार्यालय में दबिश दी और मामले से सबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की. दोपहर के वक्त भाजपा नेता सीबीआई की जांच में शामिल हुए. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने सीबीआई टीम की छापामारी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details