सोलन: जिला पुलिस लगातार जिला में लगे कर्फ्यू के कारण बनाए गए ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अभी भी नियमों को ताक पर रखकर उसकी अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे ही करीब 135 लोगों पर नियमों की अवहेलना करने पर जिला सोलन पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में जब से लॉकडाउन व कर्फ्यू लगा है. उसके बाद से ही ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने शुरू हो गए थे. समय- समय पर प्रदेश सरकार की नोटिफिकेशन आने पर ही जिला में ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव होते रहे. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया.
जिला सोलन में 95 प्रतिशत लोगों ने नियमों की पालना की है. वहीं, कुछ लोग अभी भी नियमों को ताक पर रखकर उसकी अवेहलना कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर जिला सोलन पुलिस लगातार नकेल कस रही है. लॉकडाउन के शुरू होने से अब तक करीब 135 लोगों पर FIR की जा चुकी है.