सोलन: देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है, ऐसे में सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं.
जौणाजी रोड पर पुलिस ने एक कबाड़ी और अन्य व्यक्ति के खिलाफ कर्फ्यू में दुकान खोलने पर मामला दर्ज किया है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जौणाजी रोड स्थित एक कबाड़ी ने अपनी दुकान खोली हुई है.