सोलन में कर्फ्यू के दौरान कंपनी को काम कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - सोलन में केस दर्ज
सोलन जिले में कर्फ्यू के दौरान कंपनी में कर्मचारियों से काम करवाने कंपनी को महंगा पड़ गया. पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया.
सोलन: पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान नगाली स्थित बेस कंपनी में कर्मचारियों से काम कराने पर धारा-144 के उल्लंघन पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने बीती रात 12:15 बजे कंपनी में कर्मचारियों से काम लेने की शिकायत पर छापेमारी की. वहां रात को भी कर्मचारी काम करते हुए मिले.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगाली स्थित बेस कंपनी के मैनेजमेंट अधिकारी मनमोहन सिंह और विनय कुमार प्रोडक्ट मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फैक्टरी में कामगार कार्य कर रहे थे. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कर्मचारियों ने पूछताछ करने पर बताया एचआर मनमोहन सिंह और प्रोडक्ट मैनेजर विनय कुमार के आदेश पर रात को काम कर रहे थे.