सोलनः स्थानीय आईटीआई में आज जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. यह जागरूकता शिविर क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से लगाया गया था. इस मौके पर निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस शिविर का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए युवाओं को जागरूक करना था, ताकि दुर्घटनाओं को जागरूकता की वजह से टाला जा सके.
यातायात के नियमों के बारे दी जानकारी
क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक सुरेश सिंघा ने इस मौके पर सभी को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया. शिविर के दौरान बताया गया कि दुर्घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो कर अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं, इसलिए सरकार की ओर से इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाने चाहिए.