हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह: सोलन ITI में लगाया शिविर, परिवहन विभाग ने छात्रों को किया जागरूक - Solan latest news

सोलन में आईटीआई में आज जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस शिविर में विद्यार्थियों बढ़चढ़ कर भाग लिया. यह जागरूकता शिविर क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से लगाया गया. आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा ने कहा कि विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है, जिसके तहत युवाओं और चालकों को जागरूक किया जाता है कि वह वाहनों को केवल नियमों के अनुसार ही चलाएं अन्यथा वह किसी भी अप्रिय घटना का शिकार बन सकते हैं.

Camp organized at ITI during Road Safety Month in solan
फोटो

By

Published : Feb 12, 2021, 4:49 PM IST

सोलनः स्थानीय आईटीआई में आज जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. यह जागरूकता शिविर क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से लगाया गया था. इस मौके पर निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस शिविर का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए युवाओं को जागरूक करना था, ताकि दुर्घटनाओं को जागरूकता की वजह से टाला जा सके.

यातायात के नियमों के बारे दी जानकारी

क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक सुरेश सिंघा ने इस मौके पर सभी को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया. शिविर के दौरान बताया गया कि दुर्घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो कर अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं, इसलिए सरकार की ओर से इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाने चाहिए.

वीडियो

सड़क सुरक्षा माह में युवाओं और चालकों को किया जाता जागरूक

वहीं, आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा ने कहा कि विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है, जिसके तहत युवाओं और चालकों को जागरूक किया जाता है कि वह वाहनों को केवल नियमों के अनुसार ही चलाएं अन्यथा वह किसी भी अप्रिय घटना का शिकार बन सकते हैं. वह केवल नियमों की पालना कर ही अपने और दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः-ऊर्जा मंत्री से मिले बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी, मांगों को लेकर की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details