सोलनःहिमाचलप्रदेश की जयराम सरकार ने 27 दिसंबर को प्रदेश में 3 साल पूरे कर लिए. कोरोना वायरस के कारण 3 साल का जश्न वर्चुअल रूप से ही मनाया गया. प्रदेश के हर जिला में स्क्रीन लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिमला से आयोजित कार्यक्रम को देखा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय समेत कई वक्ताओं ने हिमाचल में विकास और उपलब्धियां गिनवाईं.
रक्षा मंत्री के संबोधन को म्यूट कर डाली नाटी
प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कार्यक्रम को बेहद ध्यान से सुन रहे थे. कार्यक्रम में सभी विकास की बातों ने सोलन भाजपा मंडल के पदाधिकारियों को शायद बहुत ज्यादा परेशान कर दिया. कार्यक्रम में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे, तब सोलन भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उनकी आवाज को म्यूट कर नाटियां डालने में व्यस्त रहे.
जिम्मेदारी भूले भाजपा नेता