सोलन: प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब कांग्रेस और भाजपा की नजर आगामी नगर निगम पर है. भाजपा अब प्रदेश में होने वाले निगम के चुनावों के लिए कमर कसती नजर आ रही है. सोलन के निजी होटल में भाजपा की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन के साथ स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद थे.
● प्रदेश की सभी नगर निगमो में बनेंगे भाजपा के महापौर और उप महापौर
बैठक के दौरान प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा की आने वाले समय में प्रदेश में चार नगर निगम के चुनाव हैं. इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता धरातल पर काम कर सभी नगर निगम में भाजपा के महापौर और उपमहापौर बनाएंगे. टंडन ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि इन चुनावों के लिए दमखम से जुट जाएंगे और एक बेहतर रणनीति के तहत कार्य करेंगे. रणनीति जितनी बेहतर होगी चुनाव जीतना उतना आसान होगा. उन्होंने पंचायती राज चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई.
● नगर निगम में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत
नगर निगम चुनाव में जीत के लिए कमर कसने और कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि भारी अंतर से इन चुनाव को जीत सके. उन्होंने कहा कि आशा है नगर निगम चुनाव में भी पंचायती राज चुनाव के समान कार्य कर जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले सोलन नगर निगम चुनाव में सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ कार्य करेंगे और अच्छे परिणाम सामने आएंगे.
● शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षण 24 और 25 फरवरी को